दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार।

• दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। • तक़रीबन 2 घंटे चली पूछताश। • 7 बजे केजरीवाल के घर पहुँची थी टीम। तक़रीबन 9:15 बजे हुए गिरफ़्तार। • अरविंद केजरीवाल ने अभी इस्तीफ़ा नहीं दिया है। • ED पहले ही भेज चुकी थी 9 समन। आज 10वाँ समन … Read more

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा हुई स्थगित

• भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। • 26 मई में होनी थी परीक्षा। • परीक्षा की नई तारीख़ 16 जून रखी गई है।

अब नेपाल में भी UPI से पेमेंट कर सकेंगे

• भारत का UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी कम करेगा, ये कहा है नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने। • नेपाली व्यापारियो को UPI यूजर्स QR कोड स्कैन कर के पेमेंट कर सकेंगे। • NIPL और नेपाल के पेमेंट सर्विस के बीच सितंबर 2023 में एक समझौता हुआ था।